42 हजार डोज का मिला स्टाक, 220 स्थानों में लगेंगे टीके

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिले को 19800 डोज की खेप और मिल गई। इसके बाद अब जिले में वैक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:43 PM (IST)
42 हजार डोज का मिला स्टाक, 220 स्थानों में लगेंगे टीके
42 हजार डोज का मिला स्टाक, 220 स्थानों में लगेंगे टीके

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले को 19,800 डोज की खेप और मिल गई। इसके बाद अब जिले में वैक्सीन का स्टाक 42 हजार डोज पहुंच गया है। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह व टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करके सोमवार को होने वाले टीकाकरण की रणनीति बनाई। 220 बूथों में टीका लगाने का निर्णय लिया।

जिले में टीकाकरण तेज गति से चल रहा है, 18.75 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक सवा बारह लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। यह लक्ष्य 18 वर्ष से ऊपर आयुवालों को लेकर निर्धारित है। सीएमओ ने बताया कि क्योंकि लक्ष्य में जनसंख्या 2011 की जनगणना के आधार पर ली गई है, इससे अभी और लक्ष्य बढ़ने की संभावना है। वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोग लगवाएं जिससे की जिले का हर वयस्क कोरोना से सुरक्षित हो सके।

chat bot
आपका साथी