पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा का अनावरण, छात्रों ने किया नमन

संवाद सूत्र हथगाम राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:40 PM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा का अनावरण, छात्रों ने किया नमन
पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा का अनावरण, छात्रों ने किया नमन

संवाद सूत्र, हथगाम : राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सहयोग से स्कूल परिसर में मिसाइल मैन डा. कलाम की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका अनावरण प्रधान मो. खतीब के हाथों हुआ। शिक्षक स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों ने पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया।

शिक्षक अवध किशोर ने कलाम साहब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक आवास कुमार, राजेश मौर्य व मनीष सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने पूर्व राष्ट्रपति डा. कलाम के जीवन में हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि इनके जन्म तिथि को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक विपिन श्रीवास्तव के निर्देशन में डा. एपीजे अब्दुल कलाम निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता हुई। अभय सिंह, तारिक, अंसार, मोइन भाई, मुंसाद, धनराज, ओमप्रकाश व अन्य कई अभिभावक रहे।

chat bot
आपका साथी