21 स्थलों में 3006 कार्मिकों को लगेगी वैक्सीन

-------टीकाकरण आज----- -नौ केंद्र और बढ़ाए गए रात आठ बजे भेजा बुलावा संदेश -सीएमओ न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:00 AM (IST)
21 स्थलों में 3006 कार्मिकों को लगेगी वैक्सीन
21 स्थलों में 3006 कार्मिकों को लगेगी वैक्सीन

-------टीकाकरण आज-----

-नौ केंद्र और बढ़ाए गए, रात आठ बजे भेजा बुलावा संदेश

-सीएमओ ने बनाए चार बैच, दिन भर करेंगे केंद्रों का भ्रमण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: पहले चरण के टीकाकरण में 9706 कार्मिकों को टीका लगाने के लक्ष्य में अब तक दो तिथियों में 2713 लोगों को टीकाकरण का मौका दिया जा चुका है, अब गुरुवार को होने वाले टीकाकरण में 3006 कार्मिकों को मौका दिया गया है। सुबह पहर से होने वाला टीकाकरण सफल रहे, इसके लिए देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। प्रत्येक ब्लाक की कोल्डचेन में वैक्सीन पहुंचा दी गई । सुबह पहर केंद्रों को वैक्सीन इन्हीं कोल्डचेन से मिलेगी। लक्ष्य में शामिल कार्मिक शामिल हो इसके लिए इन्हें शाम आठ बजे बुलावा मैसेज भी मोबाइन नंबर पर भेजा गया।

पिछले दो दिवसों के कोरोना टीकाकरण में लक्ष्य में शामिल होने के बाद 447 कार्मिक टीकाकरण में नहीं पहुंचे, इसके पीछे कुछ तो डर है, लेकिन ज्यादा लापरवाही है। लापरवाही का आलम यह है कि गुरुवार को होने वाले टीकाकरण के लिए बुधवार की शाम तक लक्ष्य ही तय नहीं हो पाया। अंधेर यह है कि किस केंद्र में कितने लोगों को बुलाया जाना है इसकी सूचना केंद्रों तक में प्रेषित नहीं की गई थी। जब रात हुई तो अफसरों ने लगकर सूचियां केंद्रों में भेजवाई और रात में ही मोबाइल नंबर पर टीकाकरण का बुलावा मैसेज भेजा। यदि समय पर सब काम होते तो काम और बेहतर होता। इनसेट---

सर्वर ने छकाया, अब सबकुछ दुरस्त: सीएमओ

-सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि दिन भर सर्वर ने छकाया, जिसके कारण टीकाकरण लक्ष्य की सूची अपलोड नहीं हो पाई। देरशाम को सर्वर चला तो सूची निकल पाई। अब सूचियां केंद्रों को भेज दी गयी है, लाभार्थियों को भी मोबाइल संदेश के जरिए टीकाकरण के लिए बुलावा मैसेज भेजा जा चुका है। इनसेट-

हर केंद्र में मौजूद रहेगी डॉक्टरों की टीम

-टीकाकरण के दौरान किसी को कोई भी दिक्कत महसूस होती है तो बेझिझक आब्जर्वेशन कक्ष में मौजूद चिकित्सक को जरूर बताए। हर केंद्र में चिकित्सकों को तैनात किया गया। सीएमओ के अनुसार टीकाकरण से किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। यह सिर्फ मन का वहन है जिससे लोग घबरा जाते हैं। घबराएं नहीं और टीका लगवाएं। इनसेट-

इन केंद्रों में लगेगा टीका व लक्ष्य

केंद्र का नाम------------लक्ष्य

पीएचसी बहुआ-----------116

सीएचसी गाजीपुर---------139

पीएचसी हसवा------------205

सीएचसी हुसेनगंज---------199

सीएचसी हरदों खागा-------193

सीएचसी अमौली-----------205

पीपी सेंटर------------------104

जिला अस्पताल पुरुष-------114

सीएचसी सरांय खालिस------200

पीएचसी खखरेडू------------200

पीएचसी धाता-------------230

पीएचसी खजुहा-----------200

नोट- सीएचसी हथगाम, पीएचसी गोपालगंज, औंग, मिशन अस्पताल, पीएचसी कोराई, एडिशनल पीएचसी दमापुर, पीएचसी देवमई और जहानाबाद में सौ-सौ लाभार्थी का लक्ष्य तय किया गया है।

chat bot
आपका साथी