मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल, तीन रेफर

संवाद सहयोगी बिदकी अलग-अलग तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:58 PM (IST)
मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल, तीन रेफर
मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल, तीन रेफर

संवाद सहयोगी, बिदकी : अलग-अलग तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिदकी में भर्ती किया गया है। यहां से तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

औंग थाने के कौड़िया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा बाइक से 85 वर्षीय चाचा शिवबली को लेकर शुक्रवार को बिदकी तहसील किसी काम से आए। शिवराजपुर-चिल्ला मार्ग में कोतवाली बिदकी के तेंदुली गांव के पास सामने आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। उधर बिदकी कोतवाली के सुमरेपुर गांव निवासी 45 वर्षीय गया शरण बाइक से रिश्तेदार राम प्रकाश के साथ बिदकी आ रहे थे। कुंवपुर-बिदकी रोड में अलियाबाद गांव के पास बने स्पीड ब्रेकर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली के गुलाबपुर गांव निवासी 40 वर्षीय विजय कुमार पुत्तन बाइक से भवानीपुर आया। वापस गांव लौटते समय दरियापुर मोड़ के पास रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. सुनील चौरसिया ने बताया कि शिव बली, विजय कुमार पुत्तन व गया शरण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी