आंगनबाड़ी सहायिका समेत पांच को सांप ने डसा, तीन की मौत

जागरण टीम फतेहपुर बारिश के मौसम में अलग-अलग थानांतर्गत सर्पदंश से एक महिला समेत तीन लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 05:59 PM (IST)
आंगनबाड़ी सहायिका समेत पांच को सांप ने डसा, तीन की मौत
आंगनबाड़ी सहायिका समेत पांच को सांप ने डसा, तीन की मौत

जागरण टीम, फतेहपुर : बारिश के मौसम में अलग-अलग थानांतर्गत सर्पदंश से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आंगनबाड़ी सहायिका समेत दो लोगों को जिला अस्पताल से एलएलआर, कानपुर रेफर किया गया है।

गाजीपुर थाने के गम्हरी मजरे लोहारी निवासी अरुणा घर में सफाई कर रही थीं। तभी सांप ने डस लिया। स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए। यहां महिला की मौत हो गई। असोथर थाने के मिश्रनडेरामजरे जरौली निवासी सीमा पाल घर के सामने भैंस को चारा डालने जा रही थीं तभी सांप ने डस लिया। अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। खागा कोतवाली के त्रिलोचनपुर निवासी सत्यधन दुकान की सफाई कर रहे थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया और उनकी मौत हो गई।

उधर, असोथर थाने के देसी का डेरा मजरे जरौली निवासी बेटी देवी आंगनबाड़ी सहायिका हैं। वह खेत गईं थीं, तभी उन्हें भी सांप ने डस लिया। सुल्तानपुर घोष थाने के अल्लीपुर भादर गांव निवासी छोटकी को सर्प ने डस लिया जिससे छोटकी की हालत गंभीर बनी हुई है।

एंटी स्नेक इंजेक्शन लगवाए : चिकित्सक

जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. सुरेश सचान ने बताया कि सांप के काटने पर झाड़फूंक के चक्कर में कतई न पड़े। तुरंत नजदीक के अस्पताल जाएं और डाक्टर से परामर्श कर एंटी स्नेक वीनम इंजेक्शन लगवाएं। क्योंकि, 90 प्रतिशत सर्प जहरीले नहीं होते हैं। जहां पर सांप ने काटा हो उस जगह को हिलाएं नहीं अन्यथा जहर फैल जाएगा।

chat bot
आपका साथी