पहले दिखाओ दम, फिर होगा अभ्युदय में चयन

जासं फतेहपुर अभ्युदय कोचिग योजना में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क तैयारी कराई ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:02 PM (IST)
पहले दिखाओ दम, फिर होगा अभ्युदय में चयन
पहले दिखाओ दम, फिर होगा अभ्युदय में चयन

जासं, फतेहपुर : अभ्युदय कोचिग योजना में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क तैयारी कराई जाती है। इस कोचिग का संचालन अब जिले में भी होना है। लेकिन कोचिग सुविधा के उसी प्रतियोगी को मिलेगा, जो प्रवेश परीक्षा पास करेगा। समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 20 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के उपरांत जेईई के लिए 21 को, नीट के लिए 22 को, एनडीए व सीडीएस के लिए 25 को, सिविल सेवा के लिए 26 को प्रवेश परीक्षा होगी। जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को घोषित होगा। चयनित प्रतियोगी को ही 15 नवंबर से शुरू होने वाली कक्षाओं में तैयारी का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी