अवशेष सीटों पर 20 को पहली बैठक, शपथ कार्यक्रम घोषित

जागरण संवाददाता फतेहपुर ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:21 PM (IST)
अवशेष सीटों पर 20 को पहली बैठक, शपथ कार्यक्रम घोषित
अवशेष सीटों पर 20 को पहली बैठक, शपथ कार्यक्रम घोषित

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद 393 ग्राम पंचायतें असंगठित श्रेणी से हटकर संगठित श्रेणी में आ गई हैं। अब इन पंचायतों में कोरम पूरा हो गया है। कोरम पूरा होने के बाद अब सरकार ने अवशेष सीटों पर शपथ ग्रहण और पहली बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शपथ पूरी होने के साथ ही 393 ग्राम पंचायतों के प्रधान पावर में आ जाएंगे।

26 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य की 3800 सीटों पर कोई उम्मीदवार न होने की वजह से 393 पंचायतों को कोरम अधूरा रह गया था। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दस जून को रिक्त सीटों का चुनाव कराकर 14 जून को इन सीटों का परिणाम घोषित किया। जिले में 3613 सीटें ऐसी रहीं जहां एकल नामांकन के कारण सदस्य निर्विरोध रूप से चुने गए, जबकि 187 सीटों पर चुनाव कराना पड़ा। निर्विरोध और चुनाव से तय हुई सीटों के आधार पर जिले में 393 सीटों का कोरम पूरा हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने शासन के कार्यक्रम अनुसार जिले में शपथ एवं पहली बैठक कराने का कार्यक्रम जारी किया है। शपथ व पहली बैठक का कार्यक्रम

- डीएम की ओर से पंचायतों को संगठित करने की अधिसूचना-----17 जून

- रिक्त पदों पर विजेताओं द्वारा शपथ वर्चुअल शपथ--------18 व 19 जून

- संगठित होने वाली सभी 393 पंचायतों में पहली बैठक-----20 जून

chat bot
आपका साथी