उपकेंद्र की इनकमिग में लगी आग, 325 गांवों में ब्लैकआउट

संवाद सूत्र असोथर कस्बे के बिजली उपकेंद्र की इनकमिग मशीन में अचानक आग लग गई जिससे उपकें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:25 PM (IST)
उपकेंद्र की इनकमिग में लगी आग, 325 गांवों में ब्लैकआउट
उपकेंद्र की इनकमिग में लगी आग, 325 गांवों में ब्लैकआउट

संवाद सूत्र, असोथर : कस्बे के बिजली उपकेंद्र की इनकमिग मशीन में अचानक आग लग गई, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत सभी छह फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 325 गांवों के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। बिजली अधिकारी आई खामी को मंगलवार की शाम तक दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं। क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहराया हुआ है।

सोमवार की शाम चार बजे विद्युत उपकेंद्र की इनकमिग में अचानक चिगारी उठी औैर आग लग गई। क्षेत्र के असोथर, रामनगर कौहन, जरौली, सरकंडी, कौंडर, बौंडर, कंधिया, सरांय खालिस समेत करीब सवा तीन सौ गांवों में अंधेरा छा गया। क्षेत्र के लोगों ने एसई राकेश पांडेय व एक्सईएन खागा मेघ सिंह से इलाके की बाधित बिजली आपूर्ति को बहाल किए जाने की मांग की है। एक्सईएन खागा का कहना था कि इनकमिग फुंकने की खबर मिली है। कहाकि टीम को मौके पर जाकर उपकेंद्र की इनकमिग को दुरुस्त किए जाने के निर्देश गए हैं। उपकेंद्र के एसडीओ जाहिद सिद्दीकी ने कहा कि इनकमिग मशीन में आग लगने से करीब चार लाख की चपत लगी है। उन्होंने दावा किया कि मंगलवार की शाम तक कुछ फीडरों की आपूर्ति दुरुस्त कर दी जाएगी।

असोथर उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले फीडर

जरौली, असोथर टाउन, नरैनी, थरियांव, घरवासीपुर, गाजीपुर।

chat bot
आपका साथी