मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, दो घंटे में बुझी

संवाद सूत्र मलवां (फतेहपुर) कानपुर से प्रयागराज जा रही खाली मालगाड़ी के इंजन में सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:14 PM (IST)
मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, दो घंटे में बुझी
मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, दो घंटे में बुझी

संवाद सूत्र, मलवां (फतेहपुर) : कानपुर से प्रयागराज जा रही खाली मालगाड़ी के इंजन में सोमवार अपरान्ह तीन बजे धुआं देखकर लोको पायलट ने मलवां रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर ट्रेन रोक दी। रेल कर्मियों ने दमकल टीम को सूचना दी। टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।

कानपुर जंक्शन से सोमवार को लोको पायलट और गार्ड कृष्णमुरारी खाली मालगाड़ी लेकर प्रयागराज जा रहे थे। मलवां स्टेशन के समीप लोको पायलट की इंजन पर नजर पड़ी तो धुआं निकल रहा था और रफ्तार का प्रेशर भी कम हो गया था। इस पर लोको पायलट ने लूप लाइन पर मालगाड़ी रोक दी। गाड़ी से उतरकर इंजन देखा तो आग धधक रही थी। इस पर अफसरों को सूचना दी। खबर पाकर रेल यातायात इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर राकेश कुमार रेलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, दमकल टीम ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर इंजन में धधक रही आग को बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन पंप का पाइप छोटा होने के कारण इंजन तक नहीं पहुंच सका। हालांकि किसी तरह से दमकल टीम ने दो घंटे में इंजन से निकल रहे धुआं पर काबू पाया, तब जाकर मालगाड़ी प्रयागराज के लिए रवाना कर दी गई। यातायात इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि किसी तकनीकी खामी से इंजन से धुआं निकल रहा था, इसकी जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी