कंटेनेर में लगी आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

संवाद सूत्र औंग बिहार से कानपुर जा रहे गत्ते से भरे कंटेनर में आग लग गई। आग की लपटे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:52 PM (IST)
कंटेनेर में लगी आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
कंटेनेर में लगी आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

संवाद सूत्र, औंग : बिहार से कानपुर जा रहे गत्ते से भरे कंटेनर में आग लग गई। आग की लपटें व धुआं देखकर कंटेनर चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। खबर पाकर पहुंची फतेहपुर व बिदकी की फायर ब्रिगेड टीम ने तीन घंटे में आग बुझाई।

गुरुवार की रात 8 बजे के करीब जैसे हाईवे में उक्त कंटेनर गोधरौली गांव के पहुंचा। उसमें आग लग गई। आग लगने के साथ ही कंटेनर के चालक व क्लीनर कंटेनर खड़ा कर कूद कर भाग निकले। दमकल टीम द्वारा आग बुझाने तक ट्रक जर्जर हो चुका था। थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि आग बुझने तक यातायात का डायवर्जन कर दिया गया।

-------

तीन लावारिस बाइक बरामद

संवाद सहयोगी, खागा: कोतवाली पुलिस ने गुखुरुवापुर व लौकियापुर गांव से तीन लावारिस मोटर साइकिलें बरामद की। पुलिस बाइक मालिकों की जानकारी जुटा रही है।

नौबस्ता रोड में गुखुरुवापुर गांव समीप दो अलग-अलग बाइकों पर सवार दो युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा करने के बाद उक्त दोनो युवक दोनों बाइकें छोड़कर कहीं चले गए। एक बाइक पर कौशांबी का नंबर पड़ा था, जबकि दूसरी बाइक की नम्बर प्लेट टूटी थी। इसी तरह लौकियापुर गांव में एक किसान के खेत से एक मोटर साइकिल लावारिस पड़ी मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तीनों बाइकों को बरामद कर निवर्तमान ग्राम प्रधान अशोक सिंह के घर पर गाड़ियों को खड़ा करा दिया गया। एसएसआई गोविद सिंह चौहान ने बताया कि तीनों मोटर साइकिलों के बारे में जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी