मालगाड़ी के कोयला लदे वैगन में लगी आग, ट्रैक ठप

जागरण संवाददाता फतेहपुर दिल्ली-हावड़ा लाइन पर दोपहर पौने एक बजे कानपुर की ओर जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST)
मालगाड़ी के कोयला लदे वैगन में लगी आग, ट्रैक ठप
मालगाड़ी के कोयला लदे वैगन में लगी आग, ट्रैक ठप

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दिल्ली-हावड़ा लाइन पर दोपहर पौने एक बजे कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के कोयला लदे एक वैगन से धुआं निकलते ही औंग-करबिगवां के मध्य लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी। साथ ही विभाग को जानकारी दी गई। आग बुझाने के लिए ओएचई लाइन कनेक्शन काट दिया गया। इससे करीब 15 मिनट तक अप डाउन ट्रैक ठप रहा। हालांकि, उस बीच कोई गाड़ी आउटर पर नहीं फंसी।

कानपुर जा रही मालगाड़ी ट्रेन औंग व करबिगवां स्टेशन के मध्य रुकी तो अफरातफरी मच गई। हालांकि, गार्ड बीएन दास की सूचना पर स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने दमकल टीम को बुलवाया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने औंग स्टेशन के ओएचई लाइन का कनेक्शन कटवाया। फिर ट्रेन इंजन से 24 बोगी में चढ़कर धधक रही आग पर काबू पाया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि 15 मिनट बाद ट्रेन को लूपलाइन में खड़ा करा दिया गया था। दो घंटे बाद ट्रेन रवाना कर दी गई। कानपुर के यातायात इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना था कि मालगाड़ी ट्रेन प्रयागराज से कानपुर के जूही यार्ड तक गई है।

chat bot
आपका साथी