शार्ट सर्किट से लगी आग, टेंट का सामान राख

संवाद सहयोगी खागा/धाता धाता थाने के सोनारी गांव में बिजली की शार्ट-सर्किट से गोदाम में आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:04 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी आग, टेंट का सामान राख
शार्ट सर्किट से लगी आग, टेंट का सामान राख

संवाद सहयोगी, खागा/धाता : धाता थाने के सोनारी गांव में बिजली की शार्ट-सर्किट से गोदाम में आ लग गई। आग की लपटों में घिरकर टेंट का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। वहीं, क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में दरवाजे पर खड़ी बाइक को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।

सोनारी गांव निवासी सुरेश सिंह टेंट का कारोबार करते हैं। घर पर ही सामान रखने के लिए गोदाम बना रखा है। बीती रात्रि अचानक तेज धुआं निकलने पर सुरेश सिंह को आग लगने की जानकारी हुई। बताया कि जैसे ही उन्होंने गोदाम का दरवाजा खोला, तेज लपटों के बीच गद्दा, रजाई, मेज, कुर्सी व अन्य सामान घिरा हुआ था। टेंट कारोबारी का कहना था गोदाम में ही रसोई गैस के खाली सिलेंडर रखे हुए थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैस लीकेज के साथ ही बिजली लाइन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों का समान जलकर राख हो गया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में रविवार रात खेतों से वापस लौटे पंकज कुमार पुत्र सुखराम की बाइक में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक कुछ देर बाद ही लपटों से घिर गई। मोहल्ले के लोगों ने आवाज लगाकर घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी