जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी देने में 22 आरोपितों पर एफआइआर

जागरण संवाददाता फतेहपुर जाफरगंज थाने के केवाई गांव में खेत की सिचाई करते समय वृद्ध कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:03 PM (IST)
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी देने में 22 आरोपितों पर एफआइआर
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी देने में 22 आरोपितों पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जाफरगंज थाने के केवाई गांव में खेत की सिचाई करते समय वृद्ध किसान को जातिसूचक शब्द कहकर आरोपितों ने उन्हें पीट दिया। किसान के विरोध करने पर हमलावर ने जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। पीड़ित किसान के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व बीस अज्ञात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट कर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है।

जाफरगंज थाने के केवाई गांव निवासी रामशंकर गत 06 दिसंबर 2021 को दलेलखेड़ा गांव निवासी रहीस के खेत में सिचाई करने गए थे। आरोप है कि वहां पर फरहान पुत्र इदरीश व कल्लू पुत्र जलील अपने 20 साथियों के साथ आ धमके। उसमें शराब के नशे में कुछ लोग रामशंकर को पीटने लगे। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर किसान को पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गएा्र। सीओ जाफरगंज दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़ित रामशंकर के बेटे मनीष कुमार की तहरीर पर फरहान व कल्लू के साथ 20 अज्ञात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी