फूलों की होली और पारितोषिक वितरण के साथ महोत्सव संपन्न

संस जहानाबाद/बिदकी बिदकी के दशहरा महोत्सव का फूलों की होली और पारितोषिक वितरण के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:37 PM (IST)
फूलों की होली और पारितोषिक वितरण के साथ महोत्सव संपन्न
फूलों की होली और पारितोषिक वितरण के साथ महोत्सव संपन्न

संस, जहानाबाद/बिदकी : बिदकी के दशहरा महोत्सव का फूलों की होली और पारितोषिक वितरण के साथ समापन हो गया। बिदकी नगर में पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव के समापन पर वृंदावन से आए रासलीला कलाकारों ने कंस वध और फूलों की होली का मनमोहक मंचन किया। लीला मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता बाबा, नपा अध्यक्ष मुन्ना लाल सोनकर, संरक्षक रामेश्वर दयाल दयालू, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोना ओमर, अशोक गुप्ता, गोविद बाबू टाटा, महामंत्री दिनेश लोकनाथ पांडेय, रघुपाल सिंह, डा. एसके मिश्रा व अनूप अग्रवाल ने महोत्सव में राम-रावण दल के घोड़े व पुतले सजाने वाले कलाकारों, नगर पालिका व बिजली विभाग को पुरस्कार वितरित किए।

उधर, जहानाबाद के मूलचंद गली से गाजेबाजे की धुन के साथ भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में राम दरबार, हनुमान, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती गणेश-लक्ष्मी व मां दुर्गा की झांकियां शामिल रहीं। मेला कमेटी के अध्यक्ष भोला अवस्थी, मेला संयोजक शिवाकांत सविता, शिव कुमार त्रिवेदी, संजय अग्रवाल, मानिक चंद अग्रवाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी