फतेहपुर के एसपी प्रशांत वर्मा बोले, यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित सफर

जागरण संवाददाता फतेहपुर यातायात माह नवंबर के समापन के अवसर पर पुलिस कप्तान प्रशांत वमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:00 PM (IST)
फतेहपुर के एसपी प्रशांत वर्मा बोले, यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित सफर
फतेहपुर के एसपी प्रशांत वर्मा बोले, यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित सफर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यातायात माह नवंबर के समापन के अवसर पर पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा ने कहा यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें। छात्र-छात्राएं दाएं-बाएं देखकर ही सड़क पार करें और नाबालिग गाड़ी ड्राइविग न करें। बालिग होने पर ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के बाद ही हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं ताकि सड़क हादसों पर पूरी तरह से अंकुश लग सके क्योंकि सतर्कता ही समाधान है।

स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समापन कार्यक्रम में एसपी ने यातायात माह में विभिन्न कालेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात से सबंधित पेटिग, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता के कराई गई थी। वाद विवाद प्रतियोगिता में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के छात्र ओमपाल प्रथम, रूचिका द्वितीय, वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही। वहीं निबंध प्रतियोगिता में इसी स्कूल की छात्रा श्वेता सिंह प्रथम, घालिया जमाल द्वितीय आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पेटिग प्रतियोगिता में सरस्वती बाल विद्या मंदिर की छात्रा तनुजा सिंह प्रथम रही और दूसरा स्थान चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के रचना कुमारी व पुलिस मॉडर्न स्कूल को तृतीय स्थान मिला। वाद विवाद प्रतियोगिता में मां सरस्वती बाल विद्या मंदिर के अनुपम सिंह को प्रथम, अभिषेक अग्रहरि को द्वितीय व उत्कर्ष अवस्थी को तृतीय स्थान मिला।

वाद विवाद प्रतियोगिता में महात्मा गांधी महाविद्यालय की छात्रा फिजा परवीन प्रथम, प्रमेश कुमार द्वितीय व पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रमेश कुमार प्रथम, बबलू कुमार द्वितीय व फिजा परवीन तृतीय स्थान पर रहीं। एसपी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया और यातायात नियमों का पालन करने अपील किया।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ सिटी संजय कुमार सिंह, सीओ जाफरगंज संजय शर्मा, प्रोफेसर मुजाहिद रजा, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, सरस्वती बाल विद्यामंदिर के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहें।

प्रभारी समेत पुलिस कर्मी सम्मानित

पुलिस कप्तान ने यातायात माह में आम जनमानस को नियमों का पालन कराने के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले सीओ प्रभारी यातायात संजय कुमार सिंह, ट्रैफिक प्रभारी त्रिवेणी पांडेय, महिला थाना प्रभारी नमिता सिंह, एचसीपी चंद्रपाल, रमेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र आदि पुलिस कर्मियों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

4,956 वाहनों पर कार्रवाई

यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय ने बताया कि यातायात माह नवंबर 2020 में दो व चार पहिया की 4 हजार 956 गाड़ियों का चालान किया गया। 720 छोटी व बड़ी गाड़ी चालकों से 8 लाख 86 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया। कई स्कूलों में जाकर छात्रों को नियमों का पालन करने को अपील कर चालकों की गोष्ठी की गई और उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।

चालकों को वितरित किए हेलमेट

सदर अस्पताल तिराहे में मंच लगाकर यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे बाइक चालकों को रोका और उन्हें निश्शुल्क हेलमेट पहनाया। उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि देर शाम तक 50 बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर उन्हें नियमों के पालन करने की नसीहत दी गई।

chat bot
आपका साथी