तेज रफ्तार ने छीनी बैंड मास्टर समेत दो की जिंदगी

जागरण टीम फतेहपुर जिले में अलग-अलग हुए दो सड़क हादसों में बैंड मास्टर समेत दो लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:30 PM (IST)
तेज रफ्तार ने छीनी बैंड मास्टर समेत दो की जिंदगी
तेज रफ्तार ने छीनी बैंड मास्टर समेत दो की जिंदगी

जागरण टीम, फतेहपुर : जिले में अलग-अलग हुए दो सड़क हादसों में बैंड मास्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग एकत्र हो गए। वहीं, पुलिस ने हादसे की स्वजन को दी। बरात से आ रहे युवक की हादसे में मौत

सुल्तानपुर घोष थाने के ऐरायां मसायक गांव निवासी श्रीलाल निर्मल पुत्र बाबूलाल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सेमरा मानापुर गांव गए थे। शामिल होने के बाद वह वहां से पैदल चल पड़े। छिवलहा-हथगाम मार्ग पर वह जगन्नाढ़ बाबा धाम के सामने पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। रात में उधर से निकल रहे वाहन सवारों ने युवक को सड़क पर खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह का कहना था कि रिपोर्ट दर्ज कर वाहन का सुराग लगाया जा रहा है। पिकअप से उछलकर बैंड मास्टर गिरा, मौत

बिदकी कोतवाली के हरदौली गांव निवासी लल्लू बाल्मीकि बुधवार को सैरपुर गांव से बहुआ एक बरात में बैंड बाजा बजाने गए थे। रात में ही पिकअप से लौट रहे थे। गांव के पास पिकअप से उछल कर वह सड़क पर गिर गया। गंभीर हालत में स्वजन उसे सीएचसी लेकर आए। इलाज के बाद स्वजन उसे वापस घर ले गए। गुरुवार देर रात अचानक हालत बिगड़ गई। युवक को अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। पत्नी अनीता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी