फर्जी शिकायतों से संगठन में उबाल, डीएम से मिले

जासं फतेहपुर मेडिकल स्टोरों के खिलाफ झूठी शिकायतों से जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST)
फर्जी शिकायतों से संगठन में उबाल, डीएम से मिले
फर्जी शिकायतों से संगठन में उबाल, डीएम से मिले

जासं, फतेहपुर : मेडिकल स्टोरों के खिलाफ झूठी शिकायतों से जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में उबाल है। सोमवार को संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी की अगुवाई में पदाधिकारी डीएम से मिले और सीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा। मांग उठाई कि झूठी शिकायतों से निजात दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा, मेडिकल स्टोरों के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में झूठी शिकायतें की जाती है। जब शिकायतों की जांच कर औषधि विभाग शिकायत कर्ता को प्रदर्शित फोन नंबर में सूचना देता है तो वह नंबर गलत निकलता है। जांच में शिकायतें भी झूठी पाई जाती है। लेकिन शिकायत होने से जांच दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है। इस पर रोक लगनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी