प्राथमिक विद्यालयों में मॉक ड्रिल बना बेसिक शिक्षा विभाग की फांस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अमृत योजना में चयनित शहरों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:32 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालयों में मॉक ड्रिल बना बेसिक शिक्षा विभाग की फांस
प्राथमिक विद्यालयों में मॉक ड्रिल बना बेसिक शिक्षा विभाग की फांस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अमृत योजना में चयनित शहरों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मॉक ड्रिल प्रदर्शन कराने का आदेश मार्च में दिया था। आदेश के 9 माह बाद भी विद्यालयों में मॉक ड्रिल आयोजन नहीं हुए। अब अपर शिक्षा निदेशक ने स्कूलों से ब्योरा तलब किया है तो खलबली मची है।

मॉक ड्रिल में विशेषत: अग्निशमन एवं अन्य बचाव उपकरणों का प्रदर्शन कर बच्चों को जागरूक किया जाना था ताकि वह इसके जरिए घर के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करें। सदर नगर पालिका क्षेत्र में कुल 65 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में आपदा प्रबंधन के गुर सिखाने को मॉक ड्रिल होनी थी। आदेश के 9 माह बीत चुके हैं मॉक ड्रिल के आयोजन नहीं हुए। अब देखना होगा कि शासन द्वारा मांगी गई जानकारी को विभाग कैसे देता है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि अपर शिक्षा निदेशक का पत्र आया है। सदर पालिका के विद्यालयों में हुए मॉक ड्रिल के प्रदर्शन की रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से मंगवाई गई है।

chat bot
आपका साथी