कारखाना संचालक की गला घोटकर की गई थी हत्या

जागरण संवाददाता फतेहपुर सदर कोतवाली के बकंधा गांव में खेत में मिले कारखाना संचालक के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:19 PM (IST)
कारखाना संचालक की गला घोटकर की गई थी हत्या
कारखाना संचालक की गला घोटकर की गई थी हत्या

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के बकंधा गांव में खेत में मिले कारखाना संचालक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला घोटकर हत्या होने की पुष्टि हुई है। साथ ही सिर में चोट के निशान भी मिले हैं। उधर, शव का अंतिम संस्कार में लगे स्वजन ने शुक्रवार शाम तक सदर कोतवाली में तहरीर नहीं दी थी। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बकंधा प्रधानपति संतोष सिंह यादव के पारिवारिक आटा-चक्की कारखाना संचालक सुघर सिंह यादव का शव गुरुवार को खेत से बरामद किया गया था। इसमें दिवंगत के भाई रामबहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गले, कान, दोनों हाथ व सिर में चोट के निशान हैं, जिससे भाई की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है। हालांकि, उन्होंने किसी से कोई रंजिश होने से इन्कार कर दिया था। बताया कि भाई के 10 बीघा खेत व कारखाना था और इनके तीनों बेटे ड्राइविग करते हैं। जेल चौकी प्रभारी अरविद मौर्य का कहना था कि दिवंगत के स्वजन को कोतवाली बुलाया गया था, लेकिन वह अंतिम संस्कार में होने की वजह से शाम तक सदर कोतवाली नहीं आए हैं। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी