150 जवानों की आंखें जांची, बताए देखभाल के तरीके

जागरण संवाददाता फतेहपुर पुलिस कर्मियों (जवान) के लिए रविवार को पुलिस लाइन में नेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:13 PM (IST)
150 जवानों की आंखें जांची, बताए देखभाल के तरीके
150 जवानों की आंखें जांची, बताए देखभाल के तरीके

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुलिस कर्मियों (जवान) के लिए रविवार को पुलिस लाइन में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 150 जवानों की आंखों की जांच कर आवश्यक दवा वितरित की गई।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्वा पाल ने जवानों को आंखों की देखभाल के तरीके बताए और नजर दोष वाले पुलिसकर्मियों को चश्मा लगाने की सलाह दी। पुलिस के 200 जवान ऐसे हैं, जो नए रिक्रूट के रूप में पुलिस लाइन में हैं। इनकी ट्रेनिग अब पूरी हो गई है, तो पुलिस विभाग ने नेत्र शिविर का आयोजन कराकर इनकी आंखों की जांच कराई। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, फार्मासिस्ट सविता जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी