सबको भाया-सबने अपनाया, योग से होगी निरोगी काया

जागरण संवाददाता फतेहपुर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर में कई जगह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:49 PM (IST)
सबको भाया-सबने अपनाया, योग से होगी निरोगी काया
सबको भाया-सबने अपनाया, योग से होगी निरोगी काया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर में कई जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर से जुड़े युवाओं ने न सिर्फ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई बल्कि यहां योग से निरोग होने का संकल्प लिया। शिविर में संधि योग, ताड़ासन, शशांक आसन, भद्रासन आदि किया गया। इसके अलावा अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भस्त्रिका, कलाप भांति आदि प्राणायाम का भी अभ्यास कराया गया। वहीं कोराना की वजह से ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही परिवार के सदस्यों के साथ योग किया।

सरस्वती विद्या मंदिर वीआइपी रोड पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र, प्रदीप, अदीप के अलावा प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, भाजपा नेता रामप्रताप सिंह गौतम के अलावा करीब एक सैकड़ा लोगों ने हिस्सा लिया। निवेदिता सिंह ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र, योगचार्य अनिल सिंह एडवोकेट समेत आधा सैकड़ा से अधिक लोग रहे। बांकेबिहारी मंदिर परिसर पर व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग की अगुवाई में योग शिविर का आयोजन हुआ। रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज में पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्त समेत सैकड़ों लोग योग शिविर में पहुंचे। प्रेक्षागृह में पतंजली योग पीठ के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा नेत्री अर्चना त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, पंकज त्रिपाठी समेत अन्य भाजपाइयों ने परिवार के सदस्यों के साथ योग किया। इसके अलावा राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष मौर्य हार्डी शिवराम ने छात्रों को योग के लाभ गिनाए।

बिदकी नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में योग दिवस पर विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल सोनकर, एसडीएम विजय शंकर तिवारी, कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल के हिसाब से योग किए। योगचार्य रवींद्र पाल सिंह, राजेश उमराव, आदर्श ओमर ने योग कराया। इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लंका रोड में नम्रता ओमर, मोना ओमर, अनिल ओमर, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिव नायक प्रसाद आदि ने योग दिवस पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी ने योग व प्रणायाम का अभ्यास किया। उधर, कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कानपुर नगर के रतन लाल नगर स्थित अपने आवास पर योग दिवस पर योग किया। खागा नगर पंचायत में बड़ी धूमधाम के साथ योग दिवस मनाया गया। खागा विधायक कृष्णा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, अधिवक्ता राजेश मौर्य, प्रदीप अग्रवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, दुर्गाशंकर गुप्त आदि लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार रानी महाविद्यालय में अध्यापकों व विद्यार्थियों ने योग दिवस को बहुत ही नियम संयम के साथ मनाया। वही धाता के नारायणपुर गांव में भी योग दिवस मनाया गया। लोगों को बांटे गए छाते

रामा अग्रहरि डिग्री कालेज में पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त की अगुवाई में लगे योग शिविर में पहुंचे लोगों को छाते वितरित किए गए। पूर्व मंत्री ने योग के फायदे भी गिनाए। तुलसी व मीठी नीम की पौध वितरित की

निवेदिता सिंह ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में योग करने पहुंचे लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत किया गया। यहां पर पहुंचे युवा व बच्चों को मीठी नीम व तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी