हर पंचायत बनेगा एक दिव्यांग एंबेस्डर, दिलाएगा सुविधाएं

जागरण संवाददाता फतेहपुर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह पू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:21 PM (IST)
हर पंचायत बनेगा एक दिव्यांग एंबेस्डर, दिलाएगा सुविधाएं
हर पंचायत बनेगा एक दिव्यांग एंबेस्डर, दिलाएगा सुविधाएं

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। सदर विधायक विक्रम सिंह व पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने संयुक्त रूप से विकास भवन में बनाये गए रैंप का फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान तय हुआ के हर गांव पंचायत एक दिव्यांग एंबेस्डर बनाया जाएगा, जो अपनी पंचायत के दिव्यांगों के हर उस योजना का लाभ दिलाएगा, जिसके लिए दिव्यांग पात्र है।

सदर विधायक ने कहा, देश के प्रधानमंत्री ने विकलांग के स्थान पर दिव्यांग शब्द देकर दिव्यांगजनों को हीन भवना से बाहर निकाला है। पूर्वमंत्री ने कहा, दिव्यांग बंधु की बैठकों ने दिव्यांगों को सहूलियत दी है। इन बैठकों के कारण समस्याओं के समाधान में सहूलियत मिली है। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए एवं उन्हें विशेष अवसर दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों बैंक एवं एटीएम में दिव्यांगों के रैंप निर्माण कराके उन्हें बाधारहित/सुगम बनाने की बात कही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा देने की बात कही। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं को गिनाया। इस मौके पर 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, पांच दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटा गया। इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी