'संयम के बिना संपूर्ण आयु विफल'

संसू जहानाबाद कस्बे के गुड़ाही मंडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में दश लक्षण महापर्व पर गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:23 PM (IST)
'संयम के बिना संपूर्ण आयु विफल'
'संयम के बिना संपूर्ण आयु विफल'

संसू, जहानाबाद : कस्बे के गुड़ाही मंडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में दश लक्षण महापर्व पर गुरुवार को अनुयायियों ने धूप दशमी और उत्तम संयम, उत्तम तप का पर्व मनाया। जैन समाज के अनुयायियों ने भगवान शीतल नाथ की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। पुजारी सर्वेश जैन ने कहा, संयम के बिना यह सारा मनुष्य भवशून्य के समान है। संयम के बिना संपूर्ण आयु विफल है। इस भव में और पराभव में संयम ही शरण हो सकता है। ऐसा ही जिनेंद्र देव ने कहा है। सर्वेश जैन ने कहाकि आत्म के लिए इच्छाओं को रोकना तप है। मानसिक इच्छाएं सांसारिक बाहरी पदार्थों में चक्कर लगाया करती है। शरीर को प्रमादी न बनने देने के लिए बहिरंग तप किये जाते हैं । मन की वृत्ति, आत्म मुख करने के लिए अंतरंग तपों का विधान किया गया है। दोनों प्रकार के तप आत्म शुद्धि के अमोध साधन है। सुभाष जैन, धर्मेंद्र जैन, शैलू जैन, सेजल जैन, सुमन जैन, नीशू जैन, सपना जैन, पप्पी जैन, सुनीता जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी