जिला अस्पताल-बहुआ में दिखा जोश, विजयीपुर-अमौली में उत्साह ठंडा

जागरण संवाददाता फतेहपुर टीकाकरण की रफ्तार बढ़े इसके लिए हर दिन नए-नए जतन किए जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:58 PM (IST)
जिला अस्पताल-बहुआ में दिखा जोश, विजयीपुर-अमौली में उत्साह ठंडा
जिला अस्पताल-बहुआ में दिखा जोश, विजयीपुर-अमौली में उत्साह ठंडा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : टीकाकरण की रफ्तार बढ़े इसके लिए हर दिन नए-नए जतन किए जा रहे हैं। शनिवार को गांव-गांव टीमें भेजी गयीं, जबकि सीएचसी-पीएचसी व जिला अस्पताल में टीमों ने बैठकर टीकाकरण किया। पूरे दिन में 1998 लोगों का टीकाकरण हुआ। शनिवार को हुए टीकाकरण में जिला अस्पताल व बहुआ सर्वाधिक सफल केंद्र रहे तो विजयीपुर और अमौली फिसड्डी रहे। शाम को सीएमओ ने समीक्षा कर टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया।

अब कोरोना का टीका सबको लगना है। बच्चों का टीका फिलहाल ट्रायल फेज में है तो 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। लेकिन जिले में पौने छह लाख लोग 45 वर्ष से ऊपर वाले हैं, जिन्हें टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए हर दिन टीकाकरण चल रहा है। शनिवार को सीएमओ गोपाल माहेश्वरी और डिप्टी सीएमओ सुरेश कुमार ने टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया। हर हाल में तय उम्र वालों को टीकाकरण में शामिल करने की बात कही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. इस्तियाक अहमद ने गांव-गांव आशा बहुओं को संदेश दिया कि वह घर-घर सर्वे के लिए जाए तो लोगों को टीकाकरण के बारे में जरूर जागरूक करे। किस केंद्र में कितना हुआ टीकाकरण

जिला अस्पताल 470, बहुआ 310, असोथर 85, हसवा, 180, भिटौरा 120, तेलियानी 143, खागा, 40, हथगाम 120, विजयीपुर 30, धाता 88, अमौली 50, देवमई, 69, खजुहा 200, गोपालगंज 94 लोगों को टीका लगाए गए। टीकाकरण की स्थिति एक नजर में

- अब तक 45 प्लस को 1.52 लाख टीके लगे।

- अब तक 1.09 लाख लोगों ने पहला टीका लगवाया।

- अब तक सिर्फ 42 हजार लोगों ने दोनों टीके लगवाए।

-45 से ऊपर वाले 5.69 लाख लोगों का टीकाकरण होना है।

-45 वर्ष ऊपर वालों में 4.17 लाख लोगों के टीका लगना है। 70 फीसद खतरा कम करता मास्क

एडिशनल सीएमओ डॉ एसपी जौहरी ने मास्क के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर आप नियमित मास्क लगाते हैं तो संक्रमण का खतरा 70 फीसद तक कम हो जाता है। क्योंकि, मुंह और नाक के जरिए ही ज्यादातर कोरोना वायरस शरीर के अंदर जाता है। इसलिए अगर आप भीड़ में या किसी दूसरे के संपर्क में आने पर मास्क लगाते हैं तो संक्रमण का खतरा 70 फीसद कम हो जाता है।

chat bot
आपका साथी