गांव से शहर तक उत्साह, 12,540 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर शनिवार को भी गांव से लेकर शहर तक टीका लगवाने वालों की भी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:40 PM (IST)
गांव से शहर तक उत्साह, 12,540 ने लगवाई वैक्सीन
गांव से शहर तक उत्साह, 12,540 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शनिवार को भी गांव से लेकर शहर तक टीका लगवाने वालों की भीड़ उमड़ी। क्लस्टर बूथ भले ही नहीं चले, लेकिन नियमित बूथों पर 12,540 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

टीकाकरण को गति मिले इसके लिए प्रभारी सीएमओ संजय ने बूथों का निरीक्षण किया और टीकाकरण की रिपोर्ट बूथवार एकत्रित कर शासन को भेजी। उनके अनुसार शासन ने 20 हजार डोज और मांगी गई है, जो कि रविवार को मिलने की उम्मीद है। रविवार को टीकाकरण नहीं होगा, लेकिन अब तक कितना टीकाकरण हुआ और अभी कितनी और वैक्सीन की जरूरत है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक अहमद ब्लाकों की पीएचसी में पहुंच कर वैक्सीन की स्थिति देखी। नए व एक्टिव केस शून्य

शनिवार को जिले में कोरोना का नया कोई मरीज नहीं मिला। एक मात्र एक्टिव केस था उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। 1795 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी