बोगस वसूली पर कार्रवाई की जद में आएंगे अभियंता

जागरण संवाददाता फतेहपुर अधीक्षण अभियंता ने बकाया बिलों की समीक्षा दौरान अधीनस्थों की क्लास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:38 PM (IST)
बोगस वसूली पर कार्रवाई की जद में आएंगे अभियंता
बोगस वसूली पर कार्रवाई की जद में आएंगे अभियंता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अधीक्षण अभियंता ने बकाया बिलों की समीक्षा दौरान अधीनस्थों की क्लास लगाई। उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि वसूली में सुस्त अभियंता कार्रवाई की जद में आएंगे।

बिजली के तीनों खंडों को अक्टूबर माह में 28 करोड़ रुपये की बकाए बिलों की वसूली का लक्ष्य मिला था लेकिन महीने के 20 दिन बीतने के बाद महज पांच करोड़ की वसूली हो पाई है। बिलों की वसूली में खंडों के सात सहायक और आठ अवर अभियंता लगे रहे। इससे बोगस वसूली पर अभियंताओं पर किसी वक्त कार्रवाई हो सकती है। अधीक्षण अभियंता राकेश पांडेय ने कहा कि माह अक्टूबर में बकाए बिलों की समीक्षा की गई है और रिपोर्ट एमडी को भेज दी गई है। लक्ष्य के मुताबिक बकाए बिलों की वसूली न कर पाने वाले अभियंता कार्रवाई की जद में आएंगे। स्थिति पर एक नजर

बकाए में फंसा बिजली बिल -54 करोड़ रुपये

माह अक्टूबर में वसूली का मिला था लक्ष्य - 28 करोड़ रुपये

अभियंता वसूली कर पाए - 5 करोड़ रुपये

गैर सरकारी बकाएदार उपभोक्ता - एक लाख बीस हजार

chat bot
आपका साथी