रेहड़ी-पटरी वालों से मिले कर्मचारी, भरवाए आवेदन

संवाद सहयोगी खागा नगर पंचायत खागा हथगाम तथा किशुनपुर में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री स्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:43 PM (IST)
रेहड़ी-पटरी वालों से मिले कर्मचारी, भरवाए आवेदन
रेहड़ी-पटरी वालों से मिले कर्मचारी, भरवाए आवेदन

संवाद सहयोगी, खागा : नगर पंचायत खागा, हथगाम तथा किशुनपुर में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों से आवेदन भरवाए गए। खागा नगर पंचायत में आयोजित शिविर में 400 दुकानदारों ने आवेदन किए हैं।

खागा नगर पंचायत में ईओ लालचंद्र मौर्य, हथगाम में ईओ मोहिनी केसरवानी तथा किशुनपुर में ईओ अजय पांडेय की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक अफसरों ने जानकारी दी। ईओ ने बताया कि अब तक योजना में 769 पटरी दुकानदारों ने आवेदन किए हैं। 189 रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को योजना का लाभ मिल चुका है। 255 दुकानदारों का ऋण स्वीकृत हो चुका है। इसी प्रकार हथगाम तथा किशुनपुर नगर पंचायत प्रांगण में दुकानदारों ने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किए। तीनों नगर पंचायतों में शनिवार को 400 दुकानदारों ने आवेदन भरकर जमा किए। नपं की ओर से अमित द्विवेदी, मनोज कुमार, अभिलाष कुमार, साधू आदि रहे।

chat bot
आपका साथी