कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर वसूले रुपये

संवाद सूत्र किशुनपुर क्षेत्र में संचालित गढ़ीवा मझिगवा मौरंग खदान के रास्ते पर रविवार रात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:11 PM (IST)
कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर वसूले रुपये
कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर वसूले रुपये

संवाद सूत्र, किशुनपुर : क्षेत्र में संचालित गढ़ीवा मझिगवा मौरंग खदान के रास्ते पर रविवार रात एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई करके बैरीकेडिंग पर मौजूद कर्मियों ने रुपये वसूले। हालांकि, पुलिस ने मामले का निपटारा करा दिया।

गढ़ीवा मझिगवा खदान के रास्ते पर जिला पंचायत की वसूली की जा रही है। खदान से मौरंग लादकर निकलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली, डंपर व ट्रकों से 50, 100 व 200 रुपये की वसूली की जाती है। विजयीपुर गांव का रहने वाला एक ट्रैक्टर चालक रात में मौरंग लादकर वापस लौट रहा था। चालक के पास रुपये न होने पर जिला पंचायत की वसूली कर रहे कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना पर थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। कई स्थानीय वाहन चालकों ने पुलिस कर्मियों को बताया कि आए दिन वसूली के नाम पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। एसओ पंधारी सरोज का कहना था ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट नहीं हुई थी। नोकझोंक की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया था। ट्रैक्टर चालक द्वारा कोई शिकायत भी नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी