पत्थरकटा-पटेल नगर तक हटेंगे बिजली के पोल

जागरण संवाददाता फतेहपुर नगर पालिका के ड्रीम प्रोजेक्ट डिवाइडर युक्त सड़क के निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:11 PM (IST)
पत्थरकटा-पटेल नगर तक हटेंगे बिजली के पोल
पत्थरकटा-पटेल नगर तक हटेंगे बिजली के पोल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नगर पालिका के ड्रीम प्रोजेक्ट डिवाइडर युक्त सड़क के निर्माण में बिजली के खंभे और तार तथा ट्रांसफार्मर दिक्कत बन रहे थे। पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने बताया कि पालिका ने बिजली विभाग के एस्टीमेट के आधार पर 30 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। बिजली विभाग के द्वारा दो माह के अंदर प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे बिजली के खंभे और तार हटाने का वादा किया है।

शहर के पत्थरकटा से पटेल नगर चौराहे तक 600 मीटर सड़क को डिवाइडर युक्त बनाया जाना है। इसके लिए पालिका ने छह माह पूर्व टेंडर आदि करा दिए हैं। फुटपाथ को चौड़ा करके गिट्टंी आदि बिछा दी है। बिजली के खंभे और तार तथा ट्रांसफार्मरों की वजह से आगे का काम नहीं हो पा रहा था। सड़क के चौड़ीकरण व दूधिया रोशनी से जगमग किया जाना है। इसके लिए बिजली के खंभों को हटाकर नाले के समीप स्थापित करने के लिए 30 लाख रुपये नगर पालिका की ओर से अवमुक्त कर दिए गए हैं। डीएम अपूर्वा दुबे ने मामले को संज्ञान लिया और इस काम को दो माह में पूरा कराने के निर्देश दिए है। अधिशासी अभियंता रामसनेही यादव ने एसडीओ मलवां फूलचंद्र ने साथ जेई मुराइनटोला, जेई आबूनगर व मय लाइनमैनों को दायित्व दिया है। अधिशासी अभियंता का कहना था कि खंभों को पीछे हटाने के काम को तेजी से कराया जाएगा। खंभों को पीछे कराने में टीमें लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी