21 जून से बनेंगे ड्राइविग लाइसेंस, देनी होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता फतेहपुर घर बैठे वाहन चालक के आवेदकों को ड्राइविग लाइसेंस बनाने का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:33 PM (IST)
21 जून से बनेंगे ड्राइविग लाइसेंस, देनी होगी परीक्षा
21 जून से बनेंगे ड्राइविग लाइसेंस, देनी होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : घर बैठे वाहन चालक के आवेदकों को ड्राइविग लाइसेंस बनाने का निर्णय शासन ने बदल दिया है। अब 21 जून से पहले की तरह परीक्षा आवेदकों को एआरटीओ दफ्तर आकर देनी पड़ेगी। इसके बाद ही उसको चार व दो पहिया वाहनों को चलाने का ड्राइविग प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यह जानकारी एआरटीओ प्रशासन अरविद त्रिवेदी ने जारी बयान में दी। कहा, अब ड्राइविग लाइसेंस के आदेवक को पहले की तरह ही दफ्तर आना होगा और कम्प्यूटर में परीक्षा देनी होगी। कहा कि घर बैठे ड्राइविग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को विभागीय आला अधिकारियों ने शासन की अनुमति पर बदल दिया है।

chat bot
आपका साथी