डोर-टू-डोर राशनकार्डो का सत्यापन शुरू, निरस्तीकरण पर बनेंगे नए कार्ड

फोटो नंबर 5 ...खाद्य आयुक्त का निर्देश ..... - 30 दिसंबर 2021 तक सत्यापन अभियान शासन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:47 PM (IST)
डोर-टू-डोर राशनकार्डो का सत्यापन शुरू, निरस्तीकरण पर बनेंगे नए कार्ड
डोर-टू-डोर राशनकार्डो का सत्यापन शुरू, निरस्तीकरण पर बनेंगे नए कार्ड

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले के सभी राशनकार्डों का गोपनीय ढंग से डोर-टू-डोर सत्यापन शुरू कर दिया गया है। रसद खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू के निर्देश पर विभागीय अफसर अपात्रों को चिन्हीकरण का काम कर रहे है ताकि ऐसे कार्डों को निरस्त कर पात्रों के कार्ड निर्गत किए जा सकें। सत्यापन का काम 30 दिसंबर 2021 तक पूरा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। विभागीय कर्मचारियों ने कम्प्यूटर में अपात्रों को फीडिग से हटाने का काम भी शुरू कर दिया है।

जिले में 4.98 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारकों में 36 हजार 789 अंत्योदय कार्डधारक भी शामिल हैं। इस समय जिला पूर्ति कार्यालय में पात्र गृहस्थी के कार्ड बनवाने के लिए 1000 से अधिक आवेदनकर्ताओं के आवेदन डंप हैं लेकिन लक्ष्य पूरा होने की वजह से उनके राशनकार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इसलिए शासन क निर्देश पर पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारकों का फिर से सर्व शुरू कर दिया है। वरिष्ठ लिपिक मो. अशफाक खान ने बताया कि शासन के निर्देश पर सदर तहसील, खागा व बिदकी तहसील में कार्डों के सर्वे करने के निर्देश दिए हैं ताकि दिसंबर माह के आखिरी तिथि तक कार्डों का सत्यापन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।

-----------

राशनकार्ड बनवाने के मानकों पर नजर

शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय सीमा तीन लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसके साथ ही कार्डधारक के पास से चार पहिया गाड़ी, तीन मंजिला मकान के साथ डबल शस्त्र लाइसेंस न हो। ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय सीमा दो लाख रुपये है, इसी के साथ 10 बीघा सिचित भूमि न हो, ट्रैक्टर व चार पहिया गाड़ी के साथ डबल शस्त्र लाइसेंस नहीं होना चाहिए।

--------

खाद्यान्न की रिकवरी कराई जाएगी : डीएसओ

जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने 30 दिसंबर 2021 तक समय दिया है। अभी तक 1770 राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। अब सभी सर्किल के पूर्ति निरीक्षक व 1107 कोटेदार गोपनीय ढंग से डोर-टू-डोर सर्वे कर अपात्रों को चिन्हित करने काम कराया जा रहा है। निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत सत्यापन होने पर अपात्रों के कार्ड सरेंडर करवा उनसे खाद्यान्न की रिकवरी के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी इसलिए अपात्र अपने कार्ड सरेंडर कर दें।

--------

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर

पात्र गृहस्थी व अंत्योदय धारक 4.98 लाख 480

चना आमद 02 हजार 352 क्विंटल

सोयाबीन तेल 03 लाख 72 हजार 600 लीटर

नमक 01 हजार 890 क्विंटल

गेहूं आमद 59 हजार 397.18 क्विंटल

चावल 39 हजार 598.12 क्विंटल

राशन की दुकानें 1107

chat bot
आपका साथी