अनजान व्यक्ति से ओटीपी और पासवर्ड शेयर न करें

जासं फतेहपुर साइबर क्राइम से बचाव के लिए डीजी हितेशचंद्र अवस्थी के आए परिपत्र पर एसपी सत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:52 PM (IST)
अनजान व्यक्ति से ओटीपी और पासवर्ड शेयर न करें
अनजान व्यक्ति से ओटीपी और पासवर्ड शेयर न करें

जासं, फतेहपुर : साइबर क्राइम से बचाव के लिए डीजी हितेशचंद्र अवस्थी के आए परिपत्र पर एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर जिले के सभी थानों व पुलिस विभाग में पेंशनर्स व वर्तमान में शाखा/ थानों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को जागरूकता गोष्ठी की। इसमें कहा, अनजान व्यक्ति से ओटीपी और पासवर्ड शेयर न करें।

साइबर सेल इंस्पेक्टर अतुल कुमार पांडेय ने पुलिस कर्मियों को आगाह किया कि वह ट्रेजरी अफसर व बैंक कर्मी बनकर फोन करने वालों को अपनी जन्मतिथि, नाम, रिटायरमेंट की तिथि व बैंक खाता कतई न बताएं। इसी के साथ किसी अनजान व्यक्ति से ओटीपी व आइडी पासवर्ड भी शेयर न करें। बिना किसी जन पहचान के एसएमएस, ई-मेल, वाट्सएप मैसेज आदि को न खोलें। एटीएम से पैसे निकालते के पूर्व मशीन में स्क्रैनर व कैमरा न लगा हो, चेक कर लें। अपने मोबाइल फोन को किसी अनजान को कदापि न दें।

chat bot
आपका साथी