घरों के पास न जमा होने दें गंदा पानी

जासं फतेहपुर देवमई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में डेंगू और संक्रामक बुखार से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:24 PM (IST)
घरों के पास न जमा होने दें गंदा पानी
घरों के पास न जमा होने दें गंदा पानी

जासं, फतेहपुर : देवमई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में डेंगू और संक्रामक बुखार से बचाव के लिए जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। यहां शिक्षिकाओं ने कलाकृति बनाकर जानकारियां दीं।

कार्यक्रम में 'साफ सफाई रखना है, डेंगू से बचना है' स्लोगन के साथ शुरूआत हुई। इसमें बताया कि त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, मांसपेशियों में सूजन आना, आंखों के पीछे दर्द, सिर दर्द, जी मिचलाना उल्टी होना आदि डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने डेंगू से बचाव के कई उपाय भी बताए जिसमें स्वच्छता मुख्य था। ऐसे में हमें घरों के पास गंदा पानी जमा नहीं होने देना है। रात में सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें। सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल सहित स्टाफ शामिल रहा है।

chat bot
आपका साथी