डीएम ने जानी तैयारी, बांटी जिम्मेदारी

जासं फतेहपुर विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए शनिवार को विकास भवन सभागार में डीएम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:41 PM (IST)
डीएम ने जानी तैयारी, बांटी जिम्मेदारी
डीएम ने जानी तैयारी, बांटी जिम्मेदारी

जासं, फतेहपुर : विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए शनिवार को विकास भवन सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुधीर रंजन को निर्देश दिए कि वर्चुअल योग दिवस के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं और व्यापार मंडलों का सहयोग लें।

उन्होंने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी कि वह वर्चुअल योग दिवस से संबंधित सभी जानकारियों को आम जन तक पहुंचाए। डीपीआरओ अजय आनंद सरोज को गांव स्तर पर इसकी जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने योग दिवस से संबंधित तैयारियों को बताया और वर्चुअल ढंग से होने जा रहे योग दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी