160 मशीनों में पड़े वोट, परिणाम भी निकला करेक्ट

जागरण संवाददाता फतेहपुर चुनाव दौरान ईवीएम पर सवाल हों इससे पहले ही भारत निर्वाचन आयोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:01 PM (IST)
160 मशीनों में पड़े वोट, परिणाम भी निकला करेक्ट
160 मशीनों में पड़े वोट, परिणाम भी निकला करेक्ट

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: चुनाव दौरान ईवीएम पर सवाल हों इससे पहले ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मशीनों की निष्पक्षता राजनीतिक दलों को दिखाई व समझाई गई। ईवीएम मशीनों के चल रहे माकपोल (नकली मतदान) का समापन बुधवार को डीएम अपूर्वा दुबे की देखरेख में किया गया। माकपोल में कुल 160 मशीनों में वोट डाले गए और उनकी पर्ची वीवी पैट से निकाली गई। रिजल्ट बटन के जरिए परिणाम भी देखा गया जो पूरी तरह से सही पाया गया।

ईवीएम के माकपोल बेल कंपनी के इंजीनियर्स सिकंदर आलम, राजकुमार, गुम्मी महेश, मुकुल गंगवार,अताउल हक ने एक-एक मशीन के बारे में बारीकियां बताई। माकपोल के दौरान मास्टर ट्रेनरों को भी बुलाया गया था। इन्हें बताया गया कि मशीन किस तरह काम करती है और किस समस्या पर क्या करना चाहिए। डीएम अपूर्वा दुबे व एडीएम विनय कुमार पाठक ने माकपोल में हिस्सा लेकर मशीनों की निष्पक्षता और पारदर्शिता को देखा। डीएम ने कहा कि जिले में विधान सभा के चुनाव के लिए भेजी गई मशीनें पूरी तरह से ठीक है। इसका पहला दक्षता परीक्षण कर लिया गया है। अब दूसरी दक्षता जांच उस समय होगी जब यह मशीनें आरओ व एआरओ को सौंपी जाएगी। माकपोल में बसपा, सपा, भाजपा व कांग्रेस के अलावा अनेक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। पहले चरण में उन 32 मशीनों में माकपोल हुआ जिनकी वोट क्षमता 1200 थी, दूसरे चरण में उन मशीनों का माकपोल किया गया है जिनकी क्षमता एक हजार मतदाता की है। तीसरे चरण में उन मशीनों का परीक्षण किया गया है जिनमें पांच सौ कम मतदाता वाले बूथों में लगाया जाना है।

chat bot
आपका साथी