बिल न अदा करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काट दें

जागरण संवाददाता फतेहपुर एसई राकेश पांडेय ने गुरुवार को खागा तहसील के कैंपों का जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:36 PM (IST)
बिल न अदा करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काट दें
बिल न अदा करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काट दें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एसई राकेश पांडेय ने गुरुवार को खागा तहसील के कैंपों का जायजा लिया। इसके साथ ही एक्सईएन मेघ सिंह को निर्देश दिए कि बकाया बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काट दें और जब बकाया अदा कर दें तो उनकी लाइन जोड़वा दें। एसई ने बिल जमा करने आये उपभोक्ताओं के बिलों संशोधन करके बिल जमा कराएं।

बकाया बिलों की अदायगी के लिये शासन ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इसमें माह नवंबर में बकाया बिलों की अदायगी करनी है तभी योजना की ब्याज माफी का लाभ मिल पाएगा। वहीं एसई ने बिजली वितरण प्रथम के एक्सईएन रामसनेही, वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन को भी बकाया बिलों की अदायगी तेजी से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बनारस के एसई वीडी अंबर कैपों करेंगे निरीक्षण

बनारस के एसई वीडी अंबर कैपों का निरीक्षण शुक्रवार खागा आ रहे हैं । अब तक कितना बकाया बिल जमा करना है इसकी समीक्षा करेंगे।

chat bot
आपका साथी