चुनाव ड्यूटी करने से गुरेज नहीं, राहत की मांग उठाई

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप और पंचायत चुनाव ड्यूटी के बीच आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:36 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी करने से गुरेज नहीं, राहत की मांग उठाई
चुनाव ड्यूटी करने से गुरेज नहीं, राहत की मांग उठाई

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप और पंचायत चुनाव ड्यूटी के बीच आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आवाज जोर पकड़ने लगी है। खजुहा ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान ने बीएसए को पत्र भेजकर राहत दिए जाने की गुहार लगाई है। कहा, शासन की गाइडलाइन का पालन पंचायत ड्यूटी में हो रहा है तो फिर राहत दिए जाने की बात अनसुनी क्यों की जा रही है।

बीएसए को सौपे पत्र में कहा है कि कोविड में सभी प्रभावित हैं। हर घर में बीमार हैं। अत्यंत नजदीकी लोगों को भी खो चुके हैं। पंचायत चुनाव में लगभग हर अध्यापक की ड्यूटी लगी है। पति-पत्नी की यदि ड्यूटी लगी है तो अध्यापक की इच्छानुसार किसी एक कि हटा दी जाए ताकि चुनाव बाद बीमार होने पर वो उपचार और ख्याल रख पाए। अध्यापक बीमार है और संक्रमण से बचने के लिए निजी वाहन का उपयोग की अनुमति दी जाए। रवानगी वाले दिन पंचायत चुनाव स्थल से सुबह प्रत्येक घंटे के हिसाब से पोलिग पार्टी बुलाई जाए, ताकि कोविड के नियमों का पालन हो और भीड़ न लगने पाये। वाट्सएप के माध्यम से या पोलिग पार्टी संख्या के हिसाब से ही रोस्टर बनाकर हर घंटे पार्टी बुलाई जाए। चुनाव के नाम पर अध्यापकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न हो जैसा अभी पड़ोसी जनपदों में हुआ है। क्योंकि अधिकारी भय और दबाव बनाने के लिए असंसदीय भाषा के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं करते। जिन शिक्षकों के घर में कोरोना पॉजिटिव सदस्य मिलते हैं उन घरों के शिक्षकों की ड्यूटी भी काट दी जाय। शिक्षक बीमार हैं अथवा 55 साल के ऊपर हैं तथा शिक्षिकाओं के बच्चे छोटे हैं उनको पंचायत चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

chat bot
आपका साथी