देवशिल्पी का किया पूजन, मांगा समृद्धि का आशीष

जागरण संवाददाता फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों और प्रतिष्ठानों में शुक्रवार को भगव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:41 PM (IST)
देवशिल्पी का किया पूजन, मांगा समृद्धि का आशीष
देवशिल्पी का किया पूजन, मांगा समृद्धि का आशीष

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों और प्रतिष्ठानों में शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा की गई। विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों में मशीनरी व उपयोग में आने वाले यंत्रों की पूजा की गई। व्यावसायियों ने व्यापार की प्रगति की कामना करते हुए प्रसाद वितरित किया।

प्रांतीय लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में हवन-पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शील, सहायक अभियंता एसएम हादी, यूसी विश्वकर्मा, विमल चंद्र, रमेशचंद्र, वसीम अहमद, हिदायत उल्ला, अजीत कुमार, रामखेलावन, मोहित पटेल आदि रहे। लघु सिचाई के वर्कशाप में हवन-पूजन हुआ। एई एसबी सिंह, अभय कुमार गुप्त, ओमप्रकाश श्रीवास, बसंतबाबू गुप्त, अरविद सिंह, जितेंद्र कुमार गुप्त, अवधेश कुमार वाजपेई, स्वर्ण सिंह, मो. इमरान आदि रहे। वीआइपी रोड स्थित त्रिपुरारी स्टील में मनोज सिंह गौतम, भारत टाइप संस्थान में देवराज सिंह पटेल समेत अन्य प्रतिष्ठानों में पूजा-अर्चना की गई। केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन ने विश्वकर्मा जयंती व पीएम मोदी की जयंती पर मिष्ठान वितरित किया। अध्यक्ष शिवसागर साहू, धीरज कुमार, शिवपाल सिंह आदि रहे। पालिका की जलकल कालोनी में ईओ मीरा सिंह की अगुवाई में विश्वकर्मा मनाई गई। सभासद विनय तिवारी, विजय मौर्य आदि रहे। आइटीआइ संस्थान के शिल्पकारों का हुआ सम्मान

औद्रयोगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिल्पकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के अल्वीना, अमित कुमार, गुफरान, प्रवीण कुमार समेत बिदकी, जहानाबाद आइटीआइ के शिल्पकारों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डा. नरेश कुमार, गया प्राद, अशेक कुमार, डा. माधुरी साहू, सत्येंद्र सिंह, अशेक कुमार विश्वकर्मा रहे। मंदिर में की पूजा-अर्चना

दक्षिणी गौतम नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुबह से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की अगुवाई में पूजा-अर्चना की गई। यहां पर पहुंचे सैकड़ों भाजपाइयों ने भगवान विश्वकर्मा के दर्शन कर समृद्धि का वरदान मांगा।

chat bot
आपका साथी