प्रधानों की सक्रियता से रफ्तार पकड़ेगा विकास

संवाद सूत्र असोथर शासन के निर्देश पर हर ब्लाक में प्रधानों को एक-एक दिन का परिचयात्मक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:34 PM (IST)
प्रधानों की सक्रियता से रफ्तार पकड़ेगा विकास
प्रधानों की सक्रियता से रफ्तार पकड़ेगा विकास

संवाद सूत्र असोथर : शासन के निर्देश पर हर ब्लाक में प्रधानों को एक-एक दिन का परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को असोथर ब्लाक सभागार में चल रहे प्रशिक्षण के निरीक्षण में पहुंचे उपनिदेशक पंचायत जयदेव त्रिपाठी ने कहा, गांव के विकास के लिए प्रधानों का सक्रिय होना जरूरी है। क्योंकि, गांव में प्रधान की सक्रियता से ही विकास रफ्तार पकड़ेगा। उन्होंने प्रशिक्षण में प्रधानों के की जगह उनके प्रतिनिधियों के प्रतिभाग करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधान अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहे।

44 ग्राम पंचायतों वाले ब्लाक में प्रशिक्षण दौरान 34 प्रधान ही पहुंचे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अनिल त्रिपाठी ने कहा, पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीते प्रधान अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि शासन ने प्रशिक्षण प्रधानों के लिए रखा है। जब उन्हें प्रशिक्षण में भेजना ही नहीं था तो प्रधान बनाया क्यों। प्रशिक्षण दौरान खंड विकास अधिकारी प्रवीणानंद्र भी मौजूद नहीं रहे। प्रभारी एडीओ पंचायत श्रीष त्रिपाठी की देखरेख में प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शिवकुमार गुप्ता, नीलू जयसवाल रहे। प्रशिक्षण की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख शत्रुघन निषाद ने की। प्रधानों में मुख्य रुप से हेमसुता, स्मिता देवी, शिव दुलारी, ललित सैनी व उदय सिंह मौर्य आदि रहे।

chat bot
आपका साथी