प्रदर्शन कर रेलवे कर्मियों ने मांगा एरियर भत्ता

जागरण संवाददाता फतेहपुर रेलवे स्टेशन के सहायक मंडल कार्यालय के समीप नार्थ सेंट्रल रेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:31 PM (IST)
प्रदर्शन कर रेलवे कर्मियों ने मांगा एरियर भत्ता
प्रदर्शन कर रेलवे कर्मियों ने मांगा एरियर भत्ता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : रेलवे स्टेशन के सहायक मंडल कार्यालय के समीप नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ ने झंडा बैनर के साथ जमकर प्रदर्शन किया। शाखा सचिव कुलदीप यादव ने कहा कि एक जनवरी 2020 से डीए/डीआर के एरियर का भुगतान किए जाने के साथ निजीकरण होने का विरोध जताया।

कहा, ग्रुप सी के अपेक्स लेवल को ग्रुप बी गजटेड में अपग्रेड किया जाए, 12 घंटे की ड्यूटी खत्म कर 8 घंटे की ड्यूटी लागू की जाए। लोको पायलट एवं गार्ड को लेवल छह की जगह लेवल सात दिया जाए। रेलवे कर्मचारियों के मां-पिता को निश्शुल्क पास व मेडिकल की सुविधा दी जाए।कर्मियों को यूनीफार्म के लिए 10 हजार रुपये वार्षिक दिया जाए। एनपीएस रद्द किया जाए। इस मौके पर रामबहारी, स्वंयबर सिंह, राजू सिंह, शंभू, देवशरन, रमेशचंद्र, हनीफ, अमित, सुमेर, शिवा, बच्चा पासी, विनोद हरीलाल, सूरज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी