ढहाया अतिक्रमण, खाली हुई दो बीघा जमीन

जासं फतेहपुर मोहनखेड़ा गांव में गाटा नंबर 1009 की करीब दो बीघे भूमि पर कई वर्ष से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:31 PM (IST)
ढहाया अतिक्रमण, खाली हुई दो बीघा जमीन
ढहाया अतिक्रमण, खाली हुई दो बीघा जमीन

जासं, फतेहपुर : मोहनखेड़ा गांव में गाटा नंबर 1009 की करीब दो बीघे भूमि पर कई वर्ष से गांव की अनीशा पत्नी इशहाक ने कब्जा कर रखा था। जबकि यह भूमि राजकीय संस्थान के नाम पर दर्ज है। इस भूमि के एक कोने पर राजकीय बीज गोदाम भी संचालित है। शनिवार को एसडीएम प्रमोद झा ने यहां का मौका मुआयना किया फिर राजस्व टीम भेजकर अवैध अतिक्रमण को ढहाकर जमीन ग्राम सभा के कब्जे में दी।

गांव की इस भूमि पर वर्षों से कब्जा था, जिसको लेकर शिकवा व शिकायतें हो रहीं थी। कई बार शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय लोगों ने मामला डीएम तक पहुंचाया दिया। शनिवार को नायब तहसीलदार विकास पांडेय, कानूनगो आशीष पटेल, लेखपाल राकेश तिवारी, अब्बास, प्रमोद श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे और अवैध निर्माण को ढहा दिया। एसडीएम ने कहा कि गांव से शहर तक सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाया जा रहा है, जिन गांवों में अब तक कब्जा नहीं हटा वहां भी टीमें जाएंगी और कब्जा हटवाएंगी।

chat bot
आपका साथी