झीलों और नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

जासं फतेहपुर वर्षा ऋतु के मौके पर जल संरक्षण को लेकर ससुर खरेदी नदी का जीर्णोद्धार कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:04 PM (IST)
झीलों और नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
झीलों और नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

जासं, फतेहपुर : वर्षा ऋतु के मौके पर जल संरक्षण को लेकर ससुर खरेदी नदी का जीर्णोद्धार किए जाने की मांग को लेकर समाजसेवियों ने पहल शुरू की है। बुधवार को समाजसेवियों ने कहाकि 60 से 70 वर्ष पहले दो भागों में नहीं बहती रही है। मौजूदा समय में अतिक्रमण किए जाने के चलते यह अस्तित्व विहीन होती जा रही है। एक हिस्से को लेकर स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा और फतेहपुर फोरम के प्रयास से शासन स्तर पर रुचि ली गयी थी। तत्कालीन डीएम कंचन वर्मा ने नदी को लेकर प्रयास किए और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रकाशित पुस्तक में इस प्रयास का जिक्र हुआ। मौजूदा समय में इसमें व्यापक रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसलिए इसको अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इस मौके पर यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव, स्मिता सिंह, राम नारायण आचार्य, प्रवीण अवस्थी, अभिनव श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी