योजनाओं का बखान, पात्रों को बांटी इमदाद

जागरण टीम फतेहपुर जिले के सभी विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:53 PM (IST)
योजनाओं का बखान, पात्रों को बांटी इमदाद
योजनाओं का बखान, पात्रों को बांटी इमदाद

जागरण टीम, फतेहपुर : जिले के सभी विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। यहां खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने ऐरायां तथा हथगाम ब्लाक परिसर में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। विधायक कृष्णा पासवान ने विजयीपुर व धाता ब्लाक परिसर में कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। इसके बाद पात्रों को इमदाद दी गई।

आयुष्मान कार्ड का विवरण, टीकाकरण, ऋण वितरण की व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के कैंप लगाए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड अमौली, देवमई व खजुहा में राज्यमंत्री कारागार जय कुमार जैकी के प्रतिनिधि, असोथर व बहुआ में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, तेलियानी, भिटौरा व हसवा में विधायक सदर विक्रम सिंह, मलवां में विधायक बिंदकी श्री करण सिंह पटेल द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बदइंतजामी पर समूह की महिलाओं ने किया हंगामा

असोथर कस्बे में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत गठित समूह की महिलाओं को बुलाया गया था। लंच पैकेट, पानी और नाश्ता तक न देने पर महिलाओं ने ब्लाक में हंगामा किया। बीडीओ प्रवीणानंद ने कहा कि भीड़ अधिक आ गई थी, इसलिए खाना हो सकता है कुछ लोगों को न मिला हो।

chat bot
आपका साथी