71 हजार उपभोक्ताओं ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिजली विभाग ने 71 हजार ऐसे उपभोक्ताओं को खोज लिया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:59 PM (IST)
71 हजार उपभोक्ताओं ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल
71 हजार उपभोक्ताओं ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बिजली विभाग ने 71 हजार ऐसे उपभोक्ताओं को खोज लिया है, जिन्होंने अभी तक एक बार भी बिल नहीं जमा किया है और वर्षों से बिजली उपभोग कर रहे हैं। टीमों ने इनके खिलाफ चेकिग अभियान छेड़ दिया है। जिसमें वितरण खंड खागा में सर्वाधिक ऐसे उपभोक्ता हैं।

जिले में चार लाख 10 हजार कुल उपभोक्ता हैं। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम में 21 हजार 730 , वितरण खंड बिदकी में 24 हजार 700 व वितरण खंड खागा में 45 हजार उपभोक्ता हैं। विभागीय अधिकारियों ने वितरण के तीनों खंड़ों में चार-चार टीमें बिलों की वसूली में लगाई हैं। इसमें टीमें ऐसे उपभोक्ताओं से अदायगी के लिए कहते है और जब बिल अदा नहीं करते हैं तो उनकी बिजली काट देते हैं। बिजली चोरी करने का होगा मुकदमा

मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने बताया कि बिल की अदायगी न करने वाले उपभोक्ता बिजली का उपभोग करते पाए गए तो उनके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसलिए इस दायरे में आए उपभोक्ता अपना बिल शीघ्र जमा कर दें।

विनोद कुमार गंगवार, मुख्य अभियंता

chat bot
आपका साथी