कलेक्ट्रेट में डीडीसी, ब्लाकों में बीडीसी और प्रधान दाखिल करेंगे पर्चा

जागरण संवाददाता फतेहपुर तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार और गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:11 PM (IST)
कलेक्ट्रेट में डीडीसी, ब्लाकों में बीडीसी और प्रधान दाखिल करेंगे पर्चा
कलेक्ट्रेट में डीडीसी, ब्लाकों में बीडीसी और प्रधान दाखिल करेंगे पर्चा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार और गुरुवार को होंगे। इसके लिए सोमवार को तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) पद के नामांकन कलेक्ट्रेट के एडीएम न्यायिक व एडीएम राजस्व कोर्ट के अलावा एसडीएम कोर्ट में होंगे। जबकि (क्षेत्र पंचायत सदस्य) बीडीसी, प्रधान और सदस्य ग्राम सभा के पर्चे ब्लाक मुख्यालयों में दाखिल होंगे। पर्चा दाखिला का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे व सीडीओ सत्य प्रकाश ने शाम को एसपी सतपाल अंतिल के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया। नामांकन स्थल के 200 मीटर परिधि पर किसी प्रत्याशी या समर्थक का जुलूस नहीं जाएगा। पुलिस उसे परिधि सीमा पर रोक लेगी। कलेक्ट्रेट के सभी रास्ते बैरीकेडिग के जरिए बंद कर सिर्फ विकास भवन की तरफ वाला रास्ता खोला गया है। नामांकन कक्ष के अंदर सिर्फ प्रत्याशी के साथ उसका प्रस्ताव होगा। अगर प्रत्याशी नामांकन एक से अधिक सेट में दाखिल कर रहा है और हर सेट में प्रस्तावक अलग है तो उसे पहला नामांकन सेट दाखिल कर प्रस्तावक को बाहर करना होगा तब दूसरा प्रस्तावक अंदर आएगा। नामांकन कक्ष से लेकर परिसर तक में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। यह दस्तावेज जरूरी

- अदेयता प्रमाणपत्र, ग्राम सभा, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत।

- अगर आप आरक्षित वर्ग की सीट में लड़ रहे तो जाति प्रमाणपत्र।

- शपथ पत्र आपराधिक व संपत्ति विवरण का।

- वह मतदाता सूचियां जिसमें आपका व प्रस्तावक का नाम हो।

- सदस्य ग्राम सभा पद के लिए शपथ पत्र की जगह घोषणा पत्र।

- आप 21 वर्ष के हैं इसका दस्तावेज कोई भी जो आप की आयु प्रमाणित करें।

इन दस्तावेजों की जरूरत नहीं है

- पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र।

- तहसीलदार द्वारा निवास प्रमाणपत्र।

- पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि।

- शैक्षिक प्रमाण पत्र किसी प्रकार का नहीं।

-ड्राइविंग लाइसेंस या कोई फोटो पहचान पत्र।

- सहकारी ग्राम विकास बैंक, जिला सहकारी बैंक व वित्त पोषित सहकारी समितियों के अदेयता प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं।

जमानत राशि व नामांकन शुल्क को जान लें

पद का नाम-----------नामांकन पत्र---------जमानत राशि-------------अधिकतम खर्च

सदस्य ग्राम पंचायत----150 रुपये--------500 रुपये---------------10 हजार रुपये

प्रधान ग्राम पंचायत---300 रुपये--------2000 रुपये--------------75 हजार रुपये

सदस्य क्षेत्र पंचातय----300 रुपये--------2000 रुपये--------------75 हजार रुपये

सदस्य जिला पंचायत---500 रुपये--------4000 रुपये-------------1.50 लाख रुपये

नोट- नामांकन पत्र चार सेट में दाखिल हो सकते है फीस एक बार ही लगेगी। यह जानना भी जरूरी

- ग्राम पंचायत के किसी भी वार्ड का मतदाता किसी भी वार्ड में लड़ सकता है शर्त यह है प्रस्तावक उसी वार्ड का हो जहां से लड़ रहा है।

- प्रधान पद के उम्मीदवार का नाम ग्राम सभा की मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।

- बीडीसी का प्रत्याशी पूरे ब्लाक में कहीं से भी लड़ सकता है, लेकिन प्रस्तावक लड़ने वाले वार्ड का ही होना चाहिए।

- जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार किसी भी वार्ड का मतदाता हो सकता है, लेकिन जिस वार्ड से लड़ रहा है प्रस्तावक वहां का हो। कहां पर किसका होगा नामांकन

जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 1 से 15 तक---------कलेक्ट्रेट में सदर एसडीएम कोर्ट में

जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 16 से 32 तक-------कलेक्ट्रेट के एडीएम कोर्ट में

जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 33 से 46 तक------कलेक्ट्रेट एडीएम न्यायिक कोर्ट में

ब्लाकों में नामांकन के बारे में जानें

-हर ब्लाक में एक रिटर्निंग आफीसर तैनात है।

-नामांकन स्वीकार करने को न्याय पंचायत वार एआरओ स्वीकार करेंगे।

-जिला व ब्लाकों में दाखिल नामांकन पत्र उसी दिन वेबसाइट पर अपलोड होंगे।

चुनावी कार्यक्रम जानें

नामांकन दाखिला- 13 व 15 अप्रैल (सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक)

नामांकन पत्र की जांच-16 व 17 अप्रैल(सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक )

नाम वापसी का समय----18 अप्रैल (सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक )

प्रतीक चिन्ह आवंटन- 18 अप्रैल (दोपहर तीन बजे से कार्य समाप्ति तक )

chat bot
आपका साथी