मवेशियों को उन्नाव लेकर जा रही डीसीएम पकड़ी, दो हत्थे चढ़े

संसू ललौली (फतेहपुर) मध्यप्रदेश के जबलपुर से मवेशी (भैंसा) लादकर उन्नाव कटने के लिए लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:08 PM (IST)
मवेशियों को उन्नाव लेकर जा रही डीसीएम पकड़ी, दो हत्थे चढ़े
मवेशियों को उन्नाव लेकर जा रही डीसीएम पकड़ी, दो हत्थे चढ़े

संसू, ललौली (फतेहपुर) : मध्यप्रदेश के जबलपुर से मवेशी (भैंसा) लादकर उन्नाव कटने के लिए लेकर जा रही डीसीएम को पुलिस ने गुरुवार सुबह वाहन चेकिग के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चालक और पशु व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डीसीएम चालक मो. अरशद जबलपुर से पशु व्यापारी तालिब निवासी फतेहपुर सीकरी, आगरा के साथ उन्नाव जिले मवेशी लेकर जा रहा था। ललौली पुलिस सुबह कोर्राकनक मोड़ के समीप वाहनों की चेकिग करते समय उक्त डीसीएम को पकड़ ली। इसमें क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरा गया था। एसओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि चालक अरशद और तालिब को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पशुओं को ग्रामीणों के सिपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है। डीसीएम पर सीज करने की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी