पांच दिनों से घोषी गांव में अंधेरा, बढ़ा गुस्सा

संवाद सूत्र धाता ब्लाक क्षेत्र के घोषी गांव में बीते पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:12 PM (IST)
पांच दिनों से घोषी गांव में अंधेरा, बढ़ा गुस्सा
पांच दिनों से घोषी गांव में अंधेरा, बढ़ा गुस्सा

संवाद सूत्र, धाता : ब्लाक क्षेत्र के घोषी गांव में बीते पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। बीते 20 जून को आंधी के दौरान दोनों खंभे टूट गए थे। वहीं, ट्रांसफार्मर जमीन में गिरने से गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। पांच दिन बीतने के बाद भी अधिकारी नहीं चेत रहे हैं।

बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर गिरने से गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना के बाद विद्युत कर्मियों ने मुख्य लाइन से करंट हटा दिया। टूटे पड़े खंभों को बदलकर दोबारा आपूर्ति चालू किए जाने की दिशा में पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई प्रयास नहीं किया गया। ग्राम प्रधान दशरथ सिंह ने बताया कि उन्होंने तत्काल ही जेई चंद्रमा प्रसाद यादव को खंभा टूटने की जानकारी दी थी। बताया कि तेज आंधी के दौरान एक पेड़ की डाल बिजली की लाइन के ऊपर गिर गई थी। अधिक भार की वजह से दो खंभे तथा इनके सहारे रखा ट्रांसफार्मर धराशाई हो गए। नीचे से निकल रहे एक साइकिल सवार को गंभीर चोट आई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गोवर्धन सिंह, बृजकिशोर सिंह, सुखसागर सिंह, अंकित सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से तमाम मुश्किल उठानी पड़ती है। सबसे अधिक समस्या पेयजल को लेकर उठानी पड़ रही है। जिन ग्रामीणों के पास जनरेटर है, उनके यहां पानी भरने वालों की भीड़ लगती है। जेई ने बताया कि बहुत जल्द टूटे खंभे व ट्रांसफार्मर ठीक करके आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी