खागा के तेहरे हत्याकांड की प्रतिदिन सुनवाई चालू

जागरण संवाददाता फतेहपुर अपर जिला जज अजय कुमार तृतीय की अदालत ने 24 वर्ष पुराने खागा कस्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:05 PM (IST)
खागा के तेहरे हत्याकांड की प्रतिदिन सुनवाई चालू
खागा के तेहरे हत्याकांड की प्रतिदिन सुनवाई चालू

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अपर जिला जज अजय कुमार तृतीय की अदालत ने 24 वर्ष पुराने खागा कस्बे के तेहरे हत्याकांड की सुनवाई चालू कर दी है। शनिवार को सुनवाई हुई और अब सोमवार को अगली तारीख तय कर दी गई है। खागा बाजार में 8 जून 1996 की दिन की 11 बजे दो प्रभावशाली परिवारों के मध्य तीन घंटे गोली चली थी। एक पक्ष के उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू के तीन समर्थकों की गोली लगने से एक की मौके पर और दो ने सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। गोली कांड में प्रकाश पांडेय व संदीप पांडेय के 3-4 समर्थक लहुलुहान हो गए है। खागा कोतवाली पुलिस ने अभय प्रताप सिंह की तरफ से राजेश सिंह उर्फ मन्ना सिंह ने विरोधी पांडेय परिवार के 18 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं पांडेय परिवार की तरफ से राजेंद्र सिंह विरोधी अभय प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिहं समेत आठ लोगों के खिलाफ कतिलाना हमला का मुकदमा दर्ज कराया था।

chat bot
आपका साथी