शिवालयों में जुटी भीड़, जयकारों संग किया जलाभिषेक

जागरण टीम फतेहपुर पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को जिले के सिद्धपीठों में भारी भीड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:34 PM (IST)
शिवालयों में जुटी भीड़, जयकारों संग किया जलाभिषेक
शिवालयों में जुटी भीड़, जयकारों संग किया जलाभिषेक

जागरण टीम, फतेहपुर : पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को जिले के सिद्धपीठों में भारी भीड़ जुटी। शहर के तांबेश्वर मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर कालिकन धाम, शिवधाम रुरेश्वर, जागेश्वर मंदिर, थवईश्वर, गूढ़ेश्वर , कुंडेश्वर, डूडेश्वर आदि शिवालयों में हर हर , बम बम की गूंज सुनाई देती रही। वहीं काड़ियों ने पवित्र नदियों से जल लाकर जलाभिषेक किया। श्री गूढ़ेश्वरधाम मंदिर चांदपुर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। जनपद के अलावा हमीरपुर व कानपुर से भी भक्त पहुंचे। जहानाबाद के राज राजेश्वर मंदिर में नव युवक कांवरिया संघ के जिलाध्यक्ष सीपी त्रिपाठी साथियों के साथ गंगा लेकर मंदिर में जलाभिषेक किया।

कोरोना नियमों का भी करें पालन

- मंदिर में एक साथ पांच लोगों का प्रवेश।

- मंदिर में दाखिल होने पर मास्क की अनिवार्यता।

- सैनिटाइजेशन सहित शारीरिक दूरी का पालन।

- पंक्तिबद्ध शिवभक्तों को दूरी का मानक पालन करने।

- प्रसाद आदि वितरण में भीड़ भाड़ से बचा जाए।

- मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती।

chat bot
आपका साथी