1,105 राशन की दुकानों में अनाज के लिए जुटी भीड़

जागरण संवाददाता फतेहपुर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सोमवार को गृहस्थी व अं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:30 PM (IST)
1,105 राशन की दुकानों में अनाज के लिए जुटी भीड़
1,105 राशन की दुकानों में अनाज के लिए जुटी भीड़

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सोमवार को गृहस्थी व अंत्योदय राशनकार्ड धारकों सितंबर माह के द्वितीय वितरण में 1,105 कोटा की दुकानों में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है। खास बात ये है कि खाद्यान्न निश्शुल्क मिल रहा है, लेकिन तीन माह की एकमुश्त चीनी अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दी जा रही है।

जिले में 1105 उचित दर विक्रेताओं के सापेक्ष 4 लाख 98 हजार 269 राशनकार्ड धारक हैं जिसमें पात्र गृहस्थी के करीब 4.70 लाख व अंत्योदयकार्ड धारक 36 हजार 789 हैं। जिले के 4.98 लाख राशन कार्डधारकों में कुल 19 लाख 79 हजार 906 सदस्य (यूनिट) हैं। जिनके लिए 98 हजार क्विंटल अनाज व एक हजार क्विंटल चीनी का आवंटन हो जाने से सोमवार से वितरण शुरू हो गया है। उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए 28 सितंबर को खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट की दर से तीन किलो गहूं व 02 किलो चावल दिया जा रहा है जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल निश्शुल्क दिया जा रहा है। पर्यवेक्षणीय अफसर और पूर्ति निरीक्षक रहे नदारद

उचित दर विक्रेताओं को कोटा की दुकानों में कोरोना गाइडलाइन के तहत खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत प्रत्येक दुकान में साबुन, सैनिटाइजर व पानी रखने का आदेश है लेकिन यहां पर जल्दी खाद्यान्न लेने की हड़बड़ाहट में कार्डधारकों ने शारीरिक दूरी का दरकिनार कर दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ पर्यवेक्षणीय अफसर व पूर्ति निरीक्षक भी हाजिरी दर्ज कराकर नदारत रहते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सितंबर 2021 माह के द्वितीय वितरण चक्र में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू करा दिया गया है। 36 हजार 789 अंत्योदय कार्डधारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न के साथ 18 रुपये किलो के हिसाब से एकमुश्त तीन माह की चीनी भी दी जा रही है।

-अंजनी कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर

पात्र गृहस्थी कार्डधारक 4 लाख 70 हजार 480

अंत्योदय कार्डधारक 36 हजार 789

कुल यूनिटों की संख्या 19 लाख 78 हजार 906

कितने गेहूं की आमद 59 हजार 397.18 क्विंटल

चावल आमद 39 हजार 598.12 क्विंटल चीनी 01 हजार क्विंटल

राशन की कुल दुकानें - 1105

chat bot
आपका साथी